सवाल
क्या सैयदा का निकाह गैर सैयद से हो सकता है हवाला के साथ जवाब इरसाल फरमाएं ❓
साईल मोहम्मद सईद अखतर रज़वी नईमी
जवाब
सैयदी सरकारे आला हज़रत इमाम अहमद रज़ा खान फाज़ीले बरैलवी रज़ि अल्लाहू अंह तहरीर फरमाते हैं अगर बालिग़ा सैयदानी अपना निकाह पठान,अंसारी,शेख,मुग़ल,गैर आलिम ए दीन,से करे तो निकाह हो जाए बशर्ते की जब तक उस का वली पेश अज़ निकाह मर्द के नस्ब पर मुतलअ हो कर सिराहतन अपनी रज़ा मंदी ज़ाहिर ना कर दे
📚 (फतावा रज़विया जिल्द ५ सफा २९३)
📚 (बहवाला फतावा ए फैज़ुर रसुल जिल्द १ सफा ७०९)
हासिल यह है कि अगर सैयदा का वली (बाप दादा वगैरा) किसी गैर सैयद मसलन अंसारी पठान गैर आलिम ए दीन के नस्ब को जानते हुए बखुशी इजाज़त दें तो निकाह हो जाएगा वरना नहीं
वल्लाहू तआला आलमो बिस सवाब
✍🏻 अज़ क़लम हज़रत अल्लामा मौलाना मोहम्मद उबैदुल्लाह बरैलवी साहब किबला
✍🏻 हिंदी ट्रांसलेट मोहम्मद रिज़वानुल क़ादरी (सेमरबारी दुदही कुशीनगर उत्तर प्रदेश)