क्या पिलास्टिक या कंगन या कुछ भी पहनने से नमाज़ हो जाती है ?

 


✿➺ सुवाल


क्या पिलास्टिक या कंगन या कुछ भी पहनने से नमाज़ हो जाती है ?


❀➺ जवाब 


प्लास्टिक के कंगन चूड़ी बगेरा पह्न कर नमाज़ हो जाएगी।


✿➺ सुवाल


बहुत लोगों को कहते सुना है की जिस लड़की के हाथ मैं चूड़ीयां या कड़े नही होते उन के हाथ का पानी हराम है।


❀➺ जवाब


औरत का बग़ैर ज़ेवर रहना मकरूह है, मगर ऐसी औरत के हाथ का पानी पीना गुनाह नही, की गुनाह को साबित करने के लिए कम से कम तरके सुन्नत ए मौअक्कदा की आदत या वाजिबात का -2-3 बार तर्क करना, या फ़र्ज़ का 1 बार तर्क ज़रूरी है, या फिर हराम का एक बार करना या मकरूह ए तहरीमी की आदत बनाना. वगेरा का पाया जाना चाहिए और चूड़ी ना होने से इनमे से कुछ भी साबित नहीं हो रहा लिहाज़ा न बगैर चूड़ी रहना गुनाह है, न उसके हाथ का पानी पीना गुनाह।


📚ह़वाला पर्दादारी, सफा नं.51

     

✒️मौलाना अब्दुल लतीफ न‌ईमी रज़वी क़ादरी बड़ा रहुवा बायसी पूर्णियाँ बिहार

Post a Comment

और नया पुराने