ग्रुप रज़ा कमेटी सेमरबारी दुदही कुशीनगर
सवाल
दफन करने के बाद ख्वाब कि बिना पर कब्र खोद ना कैसा है जैसे हामिला औरत मर गई और दफन कर दी गई और किसी ने ख्वाब देखा कि उसका बच्चा पैदा हुआ तो महज़ उस ख्वाब के बिना पर कब्र खोदना जायज है या हवाला के साथ जवाब इनायत फरमाएं मेहरबानी होगी ?
साईल मोहम्मद हसरत रज़ा
जवाब
महज ख्वाब कि बिना पर कब्र को खोदना जायज नहीं है
जैसा की हुजूर सदरु शरीया मुफ्ती मोहम्मद अमजद अली आज़मी अलेही रहमां तहरीर फरमाते हैं की ⤵️
हामिला औरत मर गई और दफन कर दी गई किसी ने ख्वाब देखा कि उसके बच्चा पैदा हुआ तो महज उस ख्वाब की बिना पर कब्र खोदनी जायज नहीं
📚 (बहार ए शरीयत जिल्दी 1 हिस्सा 4 सफा 117
✍🏼 अज़ क़लम हजरत अल्लामा मोलाना मोहम्मद अल्ताफ हुसैन कादरी साहब किब्ला
✍🏻 हिंदी ट्रांसलेट मोहम्मद रिज़वानुल क़ादरी सेमरबारी (दुदही कुशीनगर उत्तर प्रदेश)
एक टिप्पणी भेजें