हालत हमल मे तलाक़ देना कैसा

 


✿➺ सुवाल


हज़रत क्या हमिला (प्रेग्नेट) औरत का तलाक हो जाएगा? प्लीज़ ज़रा तफ़सील से बताएं?


❀➺ जवाब


इस सुवाल मे तफ़सील की कहा ज़रूरत है, बस जवाब ही चाहिए होता है, और वह यह है की तलाक हो जाएगा।


📗फतावा फैज़रुरसूल, जिल्द:2, सफा:111, पर है 'हालते हमल और गुस्से मे तलाक़ हो जाएगी। 


📚ह़वाला पर्दादारी, सफा नं.59

     

✒️मौलाना अब्दुल लतीफ न‌ईमी रज़वी क़ादरी बड़ा रहुवा बायसी पूर्णियाँ बिहार

Post a Comment

और नया पुराने