दूध पीते बच्चे का पेशाब पाक है या नापाक
कुछ लोग समझते है। कि दूध पीते बच्चो का पेशाब पाक है। हालांकि ऐसा नही। इन्सान का पेशाब मुतलकन नापाक है। खवाह वह दूध पीते बच्चो का हो या बड़ो का
📔 फतावा रजविया जिल्द 2 सफह 146
(गलत फ़हमियाँ और उनकी इस्लाह सफह नः 23)
✍🏻हिन्दी ट्रांसलेट 👉🏻 खाकसार नाचीज़ मोहम्मद शफीक़ रज़ा रिज़वी खतीब व इमाम (सुन्नी मस्जिद हज़रत मनसूर शाह रहमतुल्लाह अलैह बस स्टॉप किशनपुर अल हिंद)
एक टिप्पणी भेजें