दौरान ए हैज शौहर कितने दिन हमबिस्तरी नही कर सकता



 ✿➺ सुवाल:


बीवी अगर हैज़ (पीरियड्स) से है तो उस से दूर रहना चाहिए. पीरियड्स का मॅक्सिम टाइम 7 दिन होता है लेकिन अलग अलग औरतों के लिए अलग अलग होता है तो क्या पूरे 7 दिन दूर रहना चाहिए या 3 या 4 दिन मे अगर पाक हो जाती है तो हमबिस्तरी की जा सकती है?


❀➺ जवाब


औरत जब पाक हो जाए तो शोहर उससे हक़ ए जीजियत अदा कर सकता है, और अलग अलग औरतो का आदत के मुताबिक अलग अलग वक़्त होता है, कोई 4 दिन पाक तो कोई 8 दिन में, आपने सुवाल मे पीरियड्स का टाइम 7 दिन ब्यान किया ? ये आपने कहा पढ़ा या सुना ??

📗बहारे शरीअत जिल्द:1, सफा:372 पर है


हैज़ की मुद्दत कम से कम 3 दिन (72 घंटे) और इससे एक भी मिनट कम हो तो हैज़ नही, और ज़्यादा से ज़्यादा "10" दिन है


📚ह़वाला पर्दादारी, सफा नं.59

     

✒️मौलाना अब्दुल लतीफ न‌ईमी रज़वी क़ादरी बड़ा रहुवा बायसी पूर्णियाँ बिहार

Post a Comment

और नया पुराने