जिनकी कोई औलाद ना हो तो क्या शरीअत उसे बच्चा गोद लेने की इजाज़त देती है? अगर हाँ तो इसके बारे मे जवाब हवाले के साथ देने की मेहरबानी करें
❀➺ जवाब
हर औलाद वालिद के हक़ मे एक नायाब हीरा है, बाप का नाम बदलना ही तो गुनाहै कबीरा है बच्चा गोद लेने की इजाज़त है
मगर लोग उसके असली बाप की जगह अपना नाम लिखते है इसकी इजाज़त नही। मसलन, अगर आपने किसी रिश्तेदार का बच्चा गोद लिया तो उसके सभी डॉक्युमेंट्स पर यहाँ तक की शादी कार्ड पर भी, उसके ही असली बाप का नाम होगा, उसका नही जिसने गोद लिया, हदीस मे बाप, ज़ात, खानदान बिरादरी बदलने वाले पर लानत आई है, और एक शख्स की औलाद को दूसरे की तरफ मंसूब करके पुकारने से मना किया है, इसी तरह दूसरे की औलाद को अपनी तरफ मंसूब नही किया जा सकता।
📖कुरआने पाक मे अल्लाह का इरशाद है: सुरह अहज़ाब आयत 4-5
और ना तुम्हारे ले-पालको को तुम्हारा बेटा बनाया, ये तुम्हारे अपने मुँह का कहना है, और अल्लाह हक़ फरमाता है और वही राह दिखाता है, उन्हे उनके बाप ही का कह कर पुकारो, ये अल्लाह के नज़दीक ज़्यादा ठीक है, फिर अगर तुम्हे उनके बाप मालूम ना हो तो दीन मे तुम्हारे भाई हैं
आलाहज़रत इमाम ए अहले सुन्नत अ़लैहिर्रहमह फतावा रज़विया जिल्द: 13 सफा: 361 पर लिखते हैं
📚 हदीस मे फरमाया
जो अपने बाप के सिवा दूसरे की तरफ अपने आप को निसबत करे, इस पर खुद अल्लाह और सब फिरिश्ते और आदमियों की लानत, अल्लाह ता'ला कल क़ियामत के दिन इसका ना फ़र्ज़ कुबूल करे ना नफ़िल,
☞अलबत्ता सरपरस्त की जगह गोद लेने वाला अपना नाम लिखवा सकता है पर बाप की जगह नही
☞ और एक खास बात इस मसले मे ये भी है की
अगर किसी ने बाहर (गैर रिश्तेदार) से कोई लड़का गोद लिया और उसे अपनी बीवी से दूध नही पिलवाया तो बालिग़ होने पर खुद इसकी बीवी यानी मुँह बोली माँ और इसकी बेटिओं से भी इसका पर्दा वाजिब होगा, इसी तरह लड़की गोद लेने पर खुद इसका यानी मुँह बोले बाप और इसके बेटो से पर्दा, अगर भाई के बेटे को गोद लिया और दूध ना पिलवाया तो भी यही हुक्म है, और अगर इसकी बीवी के अब दूध नही आता तो इसके बहैन से पिलवाए, यानी साली से वरना अपनी बहैन से, मगर इन सुरतो मे इन दोनो के पर्दो मे तो रिआयत होगी मगर इसकी औलाद के लिए अब भी वही हुक्म होगा की पर्दा वाजिब होगा,
☞ और सबसे बेहतर ये है, की अपनी ही बीवी से दूध पिलवाए ताकि, इनके बच्चो से भी पर्दे मे रिआयत मिले, वरना इस तरह मुँह बोले रिश्तो मे ये शख़्स हमेशा गुनहगार होता रहेगा।```
📚ह़वाला पर्दादारी, सफा नं.24
✒️मौलाना अब्दुल लतीफ नईमी रज़वी क़ादरी बड़ा रहुवा बायसी पूर्णियाँ बिहार
एक टिप्पणी भेजें