औरतों को बिंदिया नेल्पोलिश लगाना कैसा

 


✿➺ सुवाल


हज़रत कुछ औरतों को देखा है जो हिंदूवाना तोर तरीको से चलती हैं जैसे साड़ी पहनती हैं बिंदिया लगाती हैं नेल्पोलिश लगाती हैं ये सब करने वाली सही या नही?


❀➺ जवाब


साड़ी पहनना जाइज़ है, जबकि गैर मर्द की नज़र मे ना आना पड़े मसलन घर पर शोहर और छोटे बचे या मुसलमान औरते हो तो, वरना सित्र का खोलना हराम होगा, बिंदिया लगाना उर्फ पर मबनी है, अगर वहाँ की औरते लगाती हो और दूसरी औरते उसे देख कर कानाफुसी ना करे तो हर्ज नही, मगर साड़ी के साथ बिंदिया लगाना और सख़्त है, और बिंदिया लगे हुए वज्र नहीं होगा, और अगर बिंदिया भी घर मे लगाए और वज़ मे हटा ले तो फिर हर्ज नही।


 नैल्पोलिश के मुताल्लिक़ एक सुवाल के जवाब में मुफ़्ती ए आज़म हॉलेंड मुफ्ती अब्दुल वाजिद कादरी फतावा यूरूप सफहः 107 पर लिखते है

लिपस्टिक और नाखून पोलिश जिसमे हराम और नापाक चीज़ की मिलावट हो, उनका इस्तेमाल मुसलमान औरतो के लिए हराम है, और इसके लगे रहने की सूरत मे ना वज़ु सही ना गुस्ल और ना नमाज़, हाँ अगर इसके साथ फॉर्मूला भी मौजूद हो जिससे ज़न ग़ालिब हो की इसमे कोई हराम चीज़ की मिलावट नहीं तो इसका इस्तेमाल औरतो के लिए जाइज़ है, वह सामाने जीनत है और औरतो को ज़ीनत रबा (जाइज़) है," हाँ, अगर लिपस्टिक और नाखून पोलिश की परत वज़ु मे होन्ट और नाखून पर पानी बहने से रोकती है तो वजु गुस्ल मे इसे साफ करना होगा, वरना ये तहारत मे रुकावट है

📚ह़वाला पर्दादारी, सफा नं.59

     

✒️मौलाना अब्दुल लतीफ न‌ईमी रज़वी क़ादरी बड़ा रहुवा बायसी पूर्णियाँ बिहार

Post a Comment

और नया पुराने