✿➺ सुवाल
औरतों का मेकअप करना कैसा है, लिपस्टिक वग़ैरह वो इस्तेमाल कर सकती हैं या नही?
❀➺ जवाब
अपने शोहर के लिए जाइज़ है, और ग़ैर के लिए हराम, ग़ैर शादी शुदा लड़की को भी जाइज़ है। लिपस्टिक मे अगर कोई नाजाइज़ केमिकल है तो नाजाइज़ वरना जाइज़, मगर उसकी इतनी मोटी परत लगाना की वज़ का पानी होन्ट तक ना पहुचे तो वज़ु नही होगा वरना हो जाएगा, लिपस्टिक मे हमारी राय तो होती है की इससे परहैज़ ही करना चाहिए, क्यूंकी इस ज़ीनत का ग़ैर मर्द पर इज़हार ज़रूर हो जाता है, मसलन, घर मे देवर जेठ से, और ये नही तो घर आए मेहमान से, हाँ अगर घर मे सिवाए शोहर या औलाद या औरतों के कोई नही तो हर्ज नही।
📚ह़वाला पर्दादारी, सफा नं.56
✒️मौलाना अब्दुल लतीफ नईमी रज़वी क़ादरी बड़ा रहुवा बायसी पूर्णियाँ बिहार
एक टिप्पणी भेजें