औरतों का आइब्रो बनवाना कैसा

 औरतों का आइब्रो बनवाना कैसा 



✿➺ सुवाल


जनाब क्या औरत आइब्रो बनवाए तो कुछ हर्ज है क्या ये गुनाह है जवाब दें तो सवाब पाए ?


❀➺ जवाब


बुखारी की हदीसे पाक मे ऐसी औरतों पर लानत फरमाई और इसे क़यामत की निशानी मे शुमार फरमाया की आखरी ज़माने मे औरते अपनी भवें के बाल नोचेंगी

फरमाया (खुलासा ए अहादीस ए मुबारका) औरत हसीन बनने के लिए भवों के बाल नोचे उस पर अल्लाह की लानत है और गोदने वाली और गुदवाने वालीओ पर भी.. इसी तरह मर्दो की वाज़ेह बनाने वालीओ पर भी... मुँह के बाल नोचने वालीओ पर (अल्लाह की बनावट मे तब्दीली करती है)


उम्दतुलकारी शरह बुखारी मे इस हदीसे पाक की शरह इस तरह ब्यान की (खुलासा) हदीस मे हसीन बनने के लिए लानत आई लिहाज़ा इस कैद का लिहाज़ रखा जाएगा, यानी कोई खूबसूरत है और मज़ीद खूबसूरत बनने के लिए भवे बनवाए तो इस हदीस की ज़द मे है, लानत के तहत है और अगर किसी औरत के भवे इस क़द्र है की जिससे चेहरा बदनुमा लगता है जिससे रिश्ते मे रुकावट या फ़र्क आता हो या रिश्ता टूटने का ख़तरा हो तो इस बदनुमाई से बचने के लिए ज़रूरतन ऐसा करे तो हर्ज नही.. मगर नियत यही हो की बदनुमाई से बचने के लिए नाकी खूबसूरत दिखने के लिए.. और अगर ऐसी कोई बात नही महैज़ शोहर के लिए ऐसा करेगी तो भी गुनहगार होगी, अल्लाह और उसके रसूल की हुक्म मे किसी की इतात जाइज़ नही और फरमाता है तुम्हारा रब अपने कलाम मे की रसूल जो दें लेलो, जिससे मना करें, बाज़ रहो


ह़वाला 📗 पर्दादारी, सफा नं.13,14


✒️मौलाना अब्दुल लतीफ न‌ईमी रज़वी क़ादरी बड़ा रहुवा बायसी पूर्णियाँ बिहार 

Post a Comment

और नया पुराने