✿➺ सुवाल
अक़ीके का गोश्त (मीट) बच्चे के माँ बाप को खाना जायेज़ है या नहीं ?
❀➺ जवाब
अगर माँ बाप का रोज़ा नही हो तो खाना बिल्कुल जाइज़ है, और रोज़ा हो तो वक़्त मगरिब भी खाना जाइज़ है, ये लोगो की कम इलमी की बाते हैं, इसका शरीअत मे कोई सबूत नहीं, ये अपनी अक्लों से बनाई गईं, बातें हैं
बहारे शरीअत जिल्द:3, सफा:357, पर है
अवाम मे ये बहुत मशहूर है की अक़ीके के गोश्त बच्चे के माँ बाप, दादा दादी और नाना नानी ना खाएँ, ये महज़ ग़लत है और इसका कोई सबूत नहीं
वक़ारूल फतावा जिल्द:1, सफा:343, पर है
अहकामे शरीअत को कुरआन ओ हदीस से मालूम किया जाता है अकल से नहीं जाना जा सकता
📚ह़वाला पर्दादारी, सफा नं.33
✒️मौलाना अब्दुल लतीफ नईमी रज़वी क़ादरी बड़ा रहुवा बायसी पूर्णियाँ बिहार
एक टिप्पणी भेजें