सवाल
वह कौन सी चीज़ है जो बर्फ से सफेद और रात से काली है पांच हुरूफ की बनी है पहला हुरूफ मीम (م) है, कुरान में ज़िक्र आया है, खाना हराम है पीना हलाल है, मर्द दिन में तीन बार इस्तेमाल करता है औरत जिंदगी में एक बार इस्तेमाल करती है ?
साईल मोहम्मद साक़िब हुसैन खान अज़ यूपी
जवाब
क़ब्र बर्फ से ज़्यादा सफेद रात से ज़्यादा काली आमाल अच्छे हो तो क़ब्र रौशन जन्नत का बाग़ और आमाल बुरे हो तो अंधेरी कोठरी जहन्नम का गड़ा
पांच हर्फ से बना है पहला हर्फ मीम है कुरान में ज़िक्र आया है ,मक़ाबीर, यानी क़ब्रीस्तान
سورۃ تکاثر میں حَتَّى زُرْتُمُ الْمَقَابِرَ القرآن
खाना हराम है पीना हलाल है
ज़हर खाना हराम है जामे शहादत पीना हलाल है
मर्द दिन में तीन बार इस्तेमाल करता है औरत जिंदगी में एक बार इस्तेमाल करती है
यानी मर्द एक दिन में सुब्ह शाम और रात इन तीनों वक़्तों में से कभी भी कब्रिस्तान जा सकता है मर्दों के लिए जायज़ है लेकिन औरतों के लिए कब्रिस्तान में जाना जायज़ नहीं वह सिर्फ जिंदगी में एक बार जाती है मरने के बाद क्योंकि औरतों के कब्रिस्तान में जाने पर रसूलुल्लाह सल्लल्लाहो अलेही वसल्लम ने लानत फरमाई है
इरशाद ए नबवी है सल्लल्लाहो अलेही वसल्लम
لعن زائراتِ القبورِ
मिस्वाक का ज़िक्र पूरे कुरान में सराहतन कहीं नहीं है अलबत्ता किनायतन सिर्फ एक जगह है वह भी
📚 {سورۃ المائدہ آیت نمبر (6)}
वल्लाहो व रसुलहू आलमो बिस्सवाब
✍🏼 अज़ क़लम हजरत अल्लामा व मौलाना मोहम्मद सरफराज़ आलम मिस्बाही साहब किबला
✍🏻 हिंदी ट्रांसलेट 🌹 मोहम्मद रिज़वानुल क़ादरी सेमरबारी (दुदही कुशीनगर उत्तर प्रदेश)
एक टिप्पणी भेजें